आसमान का रंग है नीला, पानी का भी रंग है नीला
कहते है पंडित बड़े बड़े की, हिम्मत का भी रंग है नीला
खुली जगह है खुला आकाश है , कुदरत का भी रंग है नीला
देख के डूबा गेहेन सोच में, अंतर्ज्ञान (Intution) का रंग भी नीला
हस्ती रोती आंखोमे आंसू, संवेदना का भी रंग है नीला
किसी वजह से मन में जोश चढ़ा वो प्रेरणा का भी रंग है नीला
खुली हवा में बेखौफ लो साँसे, आज़ादी तेरा रंग भी नीला
प्रकृति की चद्दर में सोया बादलो का रंग भी नीला
दरया की गहराही सा, भुद्धिमता का रंग है नीला
कर्त्तव्य में जो दिख जाती है, वो निष्ठां का भी रंग है नीला
बिना लालसा कर्म किया जो, ईमान का भी तो रंग है नीला
संतोष भरा जीवन है उनका, भरोसे का भी तो रंग है नीला
स्थिर मिजाज़ और आत्मविश्वास है , आत्मा का भी तो रंग है नीला
हा जरा सा शोर है भीतर पर आस्था का भी रंग है नीला
पूरी कोशिश कर आज़मा लो, एड़ी छोटी का ज़ोर लगा लो
फिर पश्ताना बनता ना तेरा, ठैराव का भी तो रंग है नीला
मेहनत पूरी तुमने करली अब थोड़ी तक़दीर को करलेने दे
चैन की सास अब ले ले तू , धीरज का भी रंग है नीला
खुद की खोज में लगजा तू अब ,भीड़ जा अपने आप से ही तू
खोज में लग जा जन्नत की तू, जन्नत का भी रंग है नीला
----साद